काम की जगह कब्र बनी : वेल्डिंग कारीगर की संदिग्ध मौत से सनसनी

 

हाथरस : जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड बाईपास स्थित प्रताप चौराहे पर बुधवार सुबह एक वेल्डिंग कारीगर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार उर्फ लोकेंद्र के रूप में हुई, जो अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव का रहने वाला था. अजय पिछले 8 महीने से वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहे थे और अक्सर दुकान के ऊपर बने हॉल में ही रात गुजारते थे.

बुधवार सुबह जब दुकान मालिक प्रेमदत्त गौतम पहुंचे और दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए.अजय का शव हॉल में फांसी के फंदे से लटक रहा था. पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया और घटना की जांच शुरू कर दी.

घटना की सूचना पाकर अजय के परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक के पिता उपेंद्र सिंह ने बताया कि अजय ने आत्महत्या क्यों की, इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं. परिवार इस घटना से सदमे में है। अजय के पीछे दो छोटे बच्चे हैं, जिनका भविष्य अब अनिश्चित हो गया है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement