बरेली: नेशनल हाईवे पर सुबह सुबह कोहरा ज्यादा होने के चलते दो ट्रैकों में भिड़त हो गई, हादसा की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और चालक की हालत गंभीर देख इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा ,हादसे के बाद हाइवे पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा.
थाना मीरगंज के हाइवे पर सुबह छह बजे के आसपास सिंधौली चौराहे पर ट्रक और डंपर की भिंडत हो गई ,जानकारी के अनुसार रामपुर की तरफ से बरेली जा रहे ट्रक सिंधौली चौराहे से रोड क्रॉस कर रहे डंपर से टकरा गया ,हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया ,वही ट्रक चालक जुबैर अहमद केबिन में फंस गया.
हादसे के बाद राहगीरों ने ट्रक चालक को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की पर चालक केबिन में फसने के कारण नहीं निकल सका ,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला ,चालक की हालत गंभीर देख पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा जहा उसका इलाज चल रहा है. ट्रक चालक कश्मीर से सेब लेकर बिहार जा रहा था ,बताया जा रहा है कि ट्रक हेल्पर चला रहा था .
राहगीरों ने बताया कि, कोहरा ज्यादा होने के चलते दोनो वाहनों में टक्कर हो गई थी ,हादसे के बाद एक कार भी आगे खड़े वाहन मे पीछे से घुस गईं जिससे कार का शीशा टूट गया.