Madhya Pradesh: सोन नदी मे डूबने से हुई एक 23 वर्षीय महिला की मौत

सीधी के कोल्दहा घाट मे डूबने से एक 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शिवानी रजक ग्राम पंचायत पनवार सोनवर्षा कि रहने वाली बताई जा रही है, वह आज दोपहर अपने परिवार के साथ सोन नदी कोल्दहा घाट मे नहाने अपने मायके से आई थी , जहाँ अपनी छोटी ननद के साथ नहाते हुए गहरे पानी मे  चली गई , जिसके कारण दोनों महिलाएं डूबने लगी.

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनो महिलाओं को तत्काल  मे चुरहट सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे लाया गया. जहां पर डां. ने इलाज के बाद  शिवानी रजक को मृत घोषित कर दिया.  वही  ननद रिया रजक को बचा लिया गया.

ननद रिया ने बताया कि पानी बहुत गहरा नहीं था. लेकिन ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई नीचे की तरफ खींच रहा हो. ऐसे में दोनों लोग बेहोश हो गई.  उनकी सारी बात से यह पता चलता है की सोन नदी में पाए जाने वाले चोरबारूल में  दोनों महिलाएं फस गई थी, जिसमें एक महिला की चुरहट अस्पताल लाने तक मौत हो चुकी थी.

Advertisements
Advertisement