Left Banner
Right Banner

Chhattisgarh: विद्युत विभाग में ACB का छापा, 25 हजार की रिश्वत लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार

ambikapur

अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री कार्यालय, नमनाकला में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर सचिन भगत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

27 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप

जानकारी के अनुसार, आरोपी सचिन भगत, जो लखनपुर डिवीजन में पदस्थ है, ने फ्लाई ऐश प्लांट की अनुमति के एवज में 27,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. शिकायत मिलने पर ACB की टीम ने योजना बनाकर उसे रंगे हाथों पकड़ने की रणनीति बनाई.

ACB ने कार्यालय में मारा छापा

ACB की टीम ने मंगलवार को नमनाकला स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में छापा मारा और रिश्वत लेते हुए असिस्टेंट इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया. ACB टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement