Uttar Pradesh: अमेठी छेड़खानी व मारपीट में तीन पर केस, एक गिरफ्तार

गौरीगंज: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, बुधवार की भोर वह शौच के लिए बाहर जा रही थी.

आरोप है कि रास्ते में एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी किया और विरोध करने पर मारा पीटा.जब युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां को दिया तो वह आरोपी के घर शिकायत करने गई. जहां आरोपी ने अपने घर वालों के साथ मिलकर उसकी मां के साथ मार पीट किया.

एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अनिल यादव, पृथ्वीपाल व रीता के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट का केस दर्जकर पृथ्वीपाल को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी अनिल यादव की तलाश की जा रही है.

Advertisements