Uttar Pradesh: बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ा

बदायूं की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी, शहीद भगत सिंह खेडा नवादा पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज भार्गव को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, रिश्वत खोर हेड कांस्टेबल को एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार कर विनावर थाना ले गई जहां तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई, गिरफ्तार मनोज भार्गव लखीमपुर-खीरी जनपद के ईशा नगर थाना क्षेत्र का मूल निवासी है.

एंटी करप्शन टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चौकी नवादा क्षेत्र के निवासी शादाव की मां ने एक जमीन विलालुद्दीन को बेची थी. जिसके लेन देन का विवाद चल रहा  था. विवाद में विलालुद्दीन की और से शिकायत कर्ता शादाव पक्ष के खिलाफ चौकी पर तहरीर दी थी. तहरीर पर कार्रवाई ना करने और विवाद निस्तारण करने के लिए  आरोपी हेड कांस्टेबल मनोज भार्गव द्वारा दस हज़ार रिश्वत के रुप में मांगा गया.

शादाब ने रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की और टीम सीओ  के निर्देश पर शहीद भगत सिंह चौकी पर पहुंची और हेड कांस्टेबल को दस ह़जार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. एंटी करप्शन टीम ने मामले की गहनता से चौंकी प्रभारी से भी पूछताछ की बाद में हेड कांस्टेबल को दोषी मानते हुए विनावर थाने में तहरीर दी.

Advertisements
Advertisement