गर्भवती नवविवाहिता की खेत में मिली लाश, शादी के कुछ महीनों बाद संदिग्ध मौत

अंबिकापुर : दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर में बुधवार की सुबह खेत में गर्भवती नव विवाहिता की लाश मिली है. महिला कुछ दिनों से मायके में रह रही थी. सूचना पर दरिमा पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुचंकर मामले की जांच की.
जानकारी के अनुसार अनिला सिंह का भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सकलपुर मे कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी.

वह कुछ दिनों से अपने मायके दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर में रह रही थी. बुधवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर खेत में उसकी लाश मिली है. बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी. सूचना पर दरिमा पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. मामले में एएसपी अमोलक सिंह का कहना है कि घटना संदिग्ध है। मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement