कर्ज न चुकाने पर किसानों की जमीन जब्त, हरदोई में बैंकों का बड़ा एक्शन

हरदोई :  लोन न अदा करने वालों पर बैंके सख्त हो गई हैं और कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले की सदुल्लीपुर गांव स्थित इंडियन बैंक की शाखा से दो किसानों ने लोन लिया था, लोन की आदायिगी न करने पर नायब तहसीलदार, संग्रह अमीन, लेखपाल, शाखा प्रबंधक एवं रिकवरी टीम बंधक खेत पर पहुंची और झंडी लगाकर खेत को अपने कब्जे में ले लिया.

जिले के हरपालपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत इंडियन बैंक की सदुल्लीपुर शाखा के प्रबंधक आशुतोष ने बताया कि जिलगांव निवासी अतेंद्र कुमार एवं दिनेश पाल ने अपनी कृषि भूमि को बंधक रखकर उनकी बैंक से लोन लिया था, अतेंद्र पर 4 लाख 32 हजार रुपए एवं दिनेश पाल पर 4 लाख 80 हजार रुपए बकाया है.

बार-बार कहने के बाद भी उपरोक्त दोनों किसानों द्वारा ऋण की अदायिगी नहीं की गई, जिसके उपरांत आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के पश्चात वह, नायब तहसीलदार, संग्रह अमीन, लेखपाल एवं रिकवरी टीम के साथ बंधक भूमि पर पहुंचे और खेत में उन्होंने झंडी लगाकर भूमि अपने कब्जे में ली है.

उन्होंने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद भूमि की नीलामी करके ॠण वसूली की जाएगी. वहीं इस कार्रवाई से ऐसे लोगों में हड़कंप मच गया है जो बैंक से लोन लेकर अदा नहीं कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement