Left Banner
Right Banner

जब अक्षय कुमार संग शादी को तैयार थीं ट्विंकल खन्ना, तब मां डिंपल कपाड़िया ने रखी थी ये बड़ी शर्त…

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. अक्षय और ट्विंकल का शादी के सालों बाद भी एक-दूसरे के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. लेकिन कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि शादी से पहले अक्षय और ट्विंकल लिव इन में भी रह चुके हैं. इसमें खास बात ये है कि शादी से पहले साथ रहने की सलाह उन्हें डिंपल कपाड़िया ने दी थी. ट्विंकल और अक्षय की शादी से पहले डिंपल ने एक शर्त रखी थी, जिसका खुलासा दोनों ने किया था.

ट्विंकल की मां ने दी लिव इन में रहने की सलाह

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार जब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे, तब उन्होंने ये बात सभी के सामने बताई थी कि ट्विंकल की मां ने उनको एक्टर के साथ लिव इन में रहने की सलाह दी थी. ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि जब उन्होंने अपने पापा राजेश खन्ना से कहा कि वो अक्षय से शादी करना चाहती हैं, तो इस पर पहले उन्होंने थोड़ी छानबीन की, लेकिन फिर वो रिश्ते के लिए मान गए थे. लेकिन ट्विंकल की मां डिंपल ने उनको सलाह दी कि पहले दोनों को लिव इन में रहना चाहिए. इस बीच अगर दोनों की सही बनती है तो उनको शादी कर लेनी चाहिए. तब ये कपल करीब दो साल तक मुंबई के एक फ्लैट में लिव इन में रहा था. जब दो साल सब कुछ ठीक रहा, तब उनकी शादी कराई गई थी.

ट्विंकल ने अक्षय से इस शर्त पर की थी शादी

उस वक्त डिंपल ने ट्विंकल से कहा था, “मैंने शादी की है, तो मुझे पता है कि रिश्ते में कई तरह की चीजें होती हैं.” ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि उनकी मां ने उनकी बहन को अकेले पाला है और उन्होंने मुझसे ज्यादा दुनिया देखी थी, इसलिए ऐसी सलाह दी थी. ट्विंकल ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि उन्होंने अक्षय से कहा था कि अगर उनकी फिल्म ‘मेला’ हिट होती है तो वो अभी शादी नहीं करेंगी, लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो शादी कर लेंगी. साल 2000 में रिलीज हुई ‘मेला’ डिजास्टर साबित हुई और साल 2001 में अक्षय-ट्विंकल की शादी हो गई.

Advertisements
Advertisement