हाथरस: 30 मिनट के अंदर दो भीषण सड़क हादसे, 4 लोग गंभीर रूप से घायल….

 

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में गुरुवार को महज 30 मिनट के अंदर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो छात्र भी शामिल हैं, जो परीक्षा देने जा रहे थे.

पहला हादसा मुगलगढ़ी फुलरही गांव के पास हुआ, जब एक अर्टिगा कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इसके ठीक 30 मिनट बाद इसी जगह पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही NHAI की टीम और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है.ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार चालक की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ है.

Advertisements
Advertisement