Left Banner
Right Banner

अल्मोड़ा : खगमराकोट वार्ड में कल दोबारा होगा मतदान, बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का किया दावा

अल्मोड़ा: नगर निगम के खगमराकोट वार्ड में पार्षद पद के लिए मतदान की गोपनीयता भंग होने और चुनाव रद्द होने के बाद कल, 31 जनवरी, को दोबारा मतदान कराया जाएगा. इस चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि पार्टी ने नगर निगम के 31 वार्डों में सिंबल दिया था, जिनमें से 15 प्रत्याशी जीतकर पार्षद बने हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि खगमराकोट वार्ड में भी बीजेपी की जीत होगी.

 

वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा कि अल्मोड़ा नगर निगम के 13 वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं. खगमराकोट वार्ड में भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. उन्होंने दावा किया कि कल होने वाले चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर विजयी होगी.

गौरतलब है कि खगमराकोट वार्ड में मतदान की गोपनीयता भंग होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मामले को आयोग को सूचित किया और चुनाव रद्द करने का निर्णय लिया. अब यहां 31 जनवरी को फिर से मतदान कराया जाएगा.

 

मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी व अन्य अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है. पीठासीन अधिकारी ने मतपत्र की काउंटर फॉयल मतदाताओं को ही दे दी थी, जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई.

Advertisements
Advertisement