Left Banner
Right Banner

महाकुंभ में फिर लगी आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड टीम; सेक्टर-22 में हुआ हादसा

महाकुंभ में एक बार फिर आग लगी है. इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में बनाए गए टेंटों में लगी है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू में पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग को काबू में नहीं पाया जा सका है. वहीं गनीमत रही कि मौके पर कोई भी श्रद्धालु टेंट में नहीं था. आग लगने के बाद सभी के सभी बाहर निकल आए थे, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

बता दें कि महाकुंभ का सेक्टर-22 एरिया झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में है. गुरुवार को यहीं पर अचानक से कई टेंट जलने लगे. यह देख श्रद्धालु अपने-अपने टेंटों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई है. आग से कई टेंट जलकर राख हो गए. गनीमत है कि कोई जनहानि नहीं हुई है.

19 फरवरी को भी हुई थी आग की घटना

इससे पहले 19 जनवरी को महाकुंभ में बड़ा आग हादसा हुआ है. सेक्टर-19 में बनाए गए गीता प्रेस के पंडालों में आग लग गई थी. आग से कई टेंट जल कर राख हो गए थे. सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ था, जिससे आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था.

।हादसे के बाद सीएम योगी भी घटनास्थल पहुंचे थे और हताहत लोगों को तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए थे. इसके बाद प्रशासन ने रातों-रात वहां पर नए टेंट बनवाए और पीड़ित लोगों के रहने की व्यवस्था की.

मौनी अमावस्या पर एंबुलेंस में लगी थी आग

मौनी अमावस्या सनान के दिन भी आग लगने की एक घटना हुई थी. भगदड़ के बाद जब महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक एंबुलेंस किसी घायल श्रद्धालु को हॉस्पिटल ले जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई. बताया जा रहा है कि अचानक एंबुलेंस के इंजन से धुंआ उठने लगा और इसके बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत एक्टिव हो गए और आग बुझाने की कोशिश की.

 

Advertisements
Advertisement