Left Banner
Right Banner

भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए ने फैलाई दहशत ! गाय के शिकार के बाद मिले पंजे के निशान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तेंदुए से दहशत का माहौल है. भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए के घूमने से हड़कंप मच गया है. पिछले दो दिनों से प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं. वन विभाग के अधिकारी DFO चंद्रशेखर सिंह परदेसी ने इसकी पुष्टि की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तेंदुआ गाय का शिकार करता दिख रहा है. इसके अलावा, वेल्डिंग शॉप के पास तेंदुए को बैठे हुए भी देखा गया. इस घटना के बाद कर्मचारियों और आस-पास के लोग दहशत में आ गए हैं.

बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

बताया जा रहा है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग, CISF और मैत्री बाग की कुल 7 टीमें लगी हुई हैं. मंगलवार रात 10 बजे से बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ड्रोन की मदद से तेंदुए की लोकेशन ट्रैक की जा रही है. ट्रैप कैमरे से उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए हैं. ट्रैंक्विलाइज़र गन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा जाएगा.

वन विभाग ने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को सुनसान जगहों पर न जाने की सलाह दी गई है. शिफ्ट के दौरान प्लांट में सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. जिससे कि कोई अनहोनी न हो. साथ ही रेस्क्यू टीम पूरी कोशिश में जुटी है. जल्द से जल्द तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जाए और प्लांट का माहौल सामान्य हो सके.

Advertisements
Advertisement