जौनपुर: मौनी अमावस्या स्नान के दौरान प्रशासन और संगठनों ने किया स्नानर्थियों के लिए भोजन और राहत की व्यवस्था

जौनपुर: मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज संगम स्थल पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने बुधवार को रोडवेज परिसर से आनापुर मोड़ तक वाहनों की आवाजाही रोक दी थी. हालांकि, उसी दिन सांय सात बजे स्नानार्थियों से भरे वाहनों को प्रयागराज रवाना कर दिया गया. इसके बाद भी प्रयागराज जाने और वापसी करने वाले स्नानर्थियों के लिए नगर पंचायत के सहयोग से विभिन्न संगठनों द्वारा परिसर में भोजन, बिस्किट, चाय, काढ़ा, और पानी की व्यवस्था की गई थी.

 

इस राहत कार्य में विहिप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, भाजपा, सेवा भारती, और स्वामी विवेकानंद संगठन के कार्यकर्ता लगातार दो दिनों से डटे हुए थे और राहत सामग्री का वितरण कर रहे थे. गुरुवार दोपहर जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने राहत कैंप का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन को सहयोग देने में संगठनों की सराहना की और राहत शिविर, रैन बसेरा और शौचालय की व्यवस्था की समीक्षा की.

इसके साथ ही, उन्होंने अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. राहत कार्यों में जिला प्रचारक प्रभात , भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि ओम वैश्य, राकेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, राजेश उम्र वैश्य, डा. आर. बी. चौहान, मनोज जायसवाल, डा. राम चंद्र बिंद और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Advertisements
Advertisement