चार साल के बच्चे के फेफड़ों में फंसी सीटी, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

राजनगरम: आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में साढ़े चार साल के बच्चे ने खेलते समय गलती से सीटी निगल ली, जो उसके फेफड़ों में चली गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. बच्चे की हालत खराब होती देख पिता ने उसे तुरंत राजनगरम के जीएसएल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने ब्रोंकोस्कोपी के जरिये फेफड़े से सीटी को सफलतापूर्वक निकाला.

रावुलापलेम के रहने वाले बच्चे पिता राजू एक किसान हैं. मंगलवार को घर पर खेलते समय बच्चे ने तेजी से सांस ली, जिससे सीटी अंदर जाकर उसके फेफड़ों में फंस गई. जल्द ही, उसे सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी और लगातार खांसी आने लगी. उसकी परेशानी को समझते हुए पिता राजू उसे पूर्वी गोदावरी जिले के राजनगरम के जीएसएल अस्पताल ले गए.

डॉक्टरों के सामूहिक प्रयास से सफल रहा ऑपरेशन

एक्स-रे करने के बाद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वेंकटेश और उनकी टीम ने पाया कि दाहिने फेफड़े में एक वस्तु फंसी हुई है, जो शुरू में एक सिस्ट (गांठ) के रूप में दिखाई दे रही थी. तुरंत ब्रोंकोस्कोपी की गई और सीटी को सफलतापूर्वक निकाला गया.

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. वेंकटेश ने बताया कि फेफड़ों की संवेदनशीलता को देखते हुए यह प्रक्रिया बेहद नाजुक थी. हालांकि, मेडिकल टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ऑपरेशन सफल रहा और बच्चा अब सुरक्षित है और ठीक हो रहा है.

Advertisements
Advertisement