बरेली में सनसनी, जरी कारीगर का शव घर के दरवाजे पर मिला, हत्या की आशंका

बरेली :  भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक जरी कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत का मामला सामने आया है.गांव में 35 साल के इकबाल का शव घर के दरवाजे पर पड़ा मिला ,मृतक के परिजनों का हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक इकबाल पुत्र नजीर अहमद जरी का काम करता था. घटना से एक दिन पहले बुधवार को वह अपनी पत्नी शहनाज और तीन बच्चों को ससुराल छोड़कर आया था और रात को घर पर अकेला सो रहा था. अगली सुबह ग्रामीणों ने जब घर के दरवाजे पर शव पड़ा देखा तो तुरंत परिवार को सूचना दी. इकबाल के गले और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए थे ,परिजनों का कहना है कि घटना के समय इकबाल घर पर अकेले थे और शव की स्थिति और चोट के निशान से स्पष्ट है कि मामला हत्या का है.

सूचना मिलते भोजीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ,पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है मृतक के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं.पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द मौत का खुलासा करने का प्रयास कर रही है.

Advertisements
Advertisement