Left Banner
Right Banner

तीसरी-तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,520 करोड़, आय भी 15% बढ़ी

अदाणी पोर्ट्स Q3 के परिणाम: FY25 की तीसरी तिमाही में अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) के नतीजे अच्छे रहे हैं. कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 14.12% का इजाफा हुआ है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 2,208 करोड़ से बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये हो गया है.

अदाणी पोर्ट्स की आय में 15.07% की बढ़ोतरी हुई है. सालाना आधार पर ये 6,920 करोड़ से बढ़कर 7,963 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि कंपनी का मार्जिन करीब-करीब फ्लैट रहा है. ये 60.48% से घटकर 60.3% हो गया है.

अदाणी पोर्ट्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 14.12% बढ़ा, 2,208.41 करोड़ से बढ़कर 2,520.26 करोड़ रुपये (अनुमान 2,589 करोड़ रुपये का था)
  • आय 15.07% बढ़ी, 6,920.1 करोड़ से बढ़कर 7,963.55 करोड़ रुपये (अनुमान 7,497 करोड़ रुपये का था)
  • EBITDA 14.71% बढ़ा, 4,185.95 करोड़ से बढ़कर 4,802.06 करोड़ रुपये (अनुमान 4,588 करोड़ रुपये का था)
  • मार्जिन 60.48% से घटकर 60.3% (अनुमान 60.2% का था)

नतीजे में क्या रहा खास?

  • Q3 में गोपालपुर, एस्ट्रो ऑफशोर की ₹4,600 करोड़ की डील पूरी की
  • कुल कर्ज TTM EBITDA का 2.1x पर है, FY24 में 2.3x पर था
  • FY25 में EBITDA गाइडेंस को बढ़ाकर ₹18,800-₹18,900 करोड़ किया
  • FY25 के 9 महीने में कार्गो वॉल्यूम 7% बढ़कर 33.2 करोड़ टन हुआ

कितना बड़ा है APSEZ?

आदाणी पोर्ट्स देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी पोर्ट कंपनी है. देश के पूर्वी तटों पर 8 और पश्चिमी तटों पर 7 पोर्ट्स के साथ APSEZ देश का सबसे बड़ा पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर है. पश्चिमी तट की बात करें तो इनमें गुजरात में मुंद्रा, टूना, दाहेज और हजीरा, गोवा में मोरमुगाओ, महाराष्ट्र में दिघी और केरल में विझिंजम पोर्ट शामिल हैं.

जबकि पूर्वी तट पर पश्चिम बंगाल में हल्दिया, ओडिशा में धामरा और गोपालपुर, आंध्र प्रदेश में गंगावरम और कृष्णपट्टनम, तमिलनाडु में कट्टुपल्ली और एन्नोर और पुडुचेरी में कराईकल पोर्ट शामिल हैं. देश के कुल पोर्ट्स वॉल्‍यूम्‍स में इनकी 27% हिस्‍सेदारी है.

देश के बाहर की बात करें तो APSEZ, इजरायल में हाइफा पोर्ट और तंजानिया के दार एस सलाम पोर्ट में कंटेनर टर्मिनल 2 का संचालन करती है. कंपनी श्रीलंका के कोलंबो में एक ट्रांसशिपमेंट पोर्ट भी विकसित कर रही है.

Advertisements
Advertisement