डोंगरगढ़ : कांग्रेस संकट में! इस्तीफों का सिलसिला शुरू, और कार्यकर्ता छोड़ सकते हैं पार्टी?

डोंगरगढ़ :  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के लंबे अरसे से ट्रस्टी कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वार्ड नंबर 17 के संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है उन्होंने अपने हित को पार्टी के हितों से ऊपर करने का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

जिला अध्यक्ष भागवत साहू को भेजे गए पत्र में संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में ऐसे कुछ लोग हैं जो ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जिन्हें वरिष्ठ जनों के समर्थन भी है इसके बावजूद दुर्भावना पूर्वक व्यवहार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के द्वारा मुझे पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने से दुर्भावना स्वरूप रोका गया है.

इसके पूर्व 2019 के नगर पालिका चुनाव में भी तत्कालीन ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता को पटेल वार्ड नंबर 17 से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भी बी फार्म प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अंधेरे में रखकर इन्हीं अहंकारी लोगों द्वारा कांट छांट कर अंतिम समय पर प्रत्याशी बदलने से पार्टी को नुकसान हुआ था.

ऐसे लोगों के कारण ही पार्टी को विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी डोंगरगढ़ शहर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था निरंतर उपेक्षा और चाटुकारों को बढ़ावा प्रदान करने के कारण पार्टी के कर्मठ के कार्यकर्ता असंतुष्ट और दुखी हैं कर्मठ सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हो रही निरंतर उपेक्षा के कारण संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

उन्होंने बताया कि लगातार चाटुकारिता के चलते बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आज भी उपेक्षित हैं और पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं ऐसी स्थिति में पार्टी को खासा नुकसान उठाना होगा. टिकट वितरण में की गई गड़बड़ी को लेकर बड़ी संख्या में कर्मठ कार्यकर्ता अपेक्षित हैं आगे आने वाले समय में और भी इस्तीफे आने की संभावना है.

Advertisements
Advertisement