बैंक के सामने टेंट लगाकर बैठा शख्स, थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हटा, जानिए पूरा मामला

अशोकनगर जिले के ईशागढ थाना क्षेत्र के महिदपुर गांव में मध्यांचल ग्रामीण बैंक (Madhyanchal Gramin Bank) की शाखा के सामने एक शख्स टेंट लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गया. भूख हड़ताल पर बैठे अजय रघुवंशी का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने फर्जी तरीके से उसको बिना बताए बैंक खाते से, बिना दस्तावेज लिए डीबीडी कर दी. इसके अलावा उसके चार्ज भी काटे गए हैं.

उसका कहना है कि बैंक जाकर डीबीडी के बारे में पूछताछ की तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला. कलेक्ट्रेट के पास भी गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

कई बार की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई

अधिकारियों से लगातार शिकायत करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उसे भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा. उसने बैंक के सामने ही टेंट लगाया है. अजय का कहना है कि डीबीडी हटाने के लिए इसी महीने की 21 और 28 तारीख को आवेदन दिया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बैंक मैनेजर ने क्या कहा

वहीं, बैंक मैनेजर से जब पूरे मामले में पूछा तो मैनेजर अशोक कुमार ने सभी आरोपों को गलत बताया है. मैनेजर ने कहा कि अजय बैंक का बकायादार है और इसके पैसे कटने के चलते यह झूठा आरोप लगा रहा है. इसकी शिकायत मैनेजर ने ईशागढ थाने में की है, लेकिन युवक अपनी मांग को लेकर अभी भी बैंक के सामने भूख हड़ताल लर बैठा है.

Advertisements
Advertisement