Left Banner
Right Banner

उज्जैन-कोटा NH पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़त, हादसे में 1 की मौत, 2 घायल, रोड पर घंटों लगा रहा जाम

मध्य प्रदेश : आगर मालवा दिनांक 30 जनवरी 2025 को सायं लगभग 4:35 बजे, सुसनेर से आगर की ओर जा रहे एक ट्रक (RJ15GT0483) का दाहिनी ओर का आगे का टायर आमला चौराहे से आगे अचानक फट गया. इससे ट्रक असंतुलित होकर आगर से सुसनेर की ओर जा रहे आयशर (UP15GT0483) से टकरा गया.

 

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही आमला पुलिस सहायता केंद्र, थाना सुसनेर एवं थाना कोतवाली का पुलिस बल, एफआरवी एवं एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचे. दुर्घटना में आयशर चालक ताज मोहम्मद (पिता इंतजार खान, उम्र 35 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि क्लीनर वसीम खान (पिता सिराज खान, उम्र 20 वर्ष), दोनों निवासी मोदी नगर, ग्राम तोड़ी, जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) घायल हो गए.

 

इसके अलावा, ट्रक चालक भगवान सिंह (पिता प्रहलाद सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी निपानिया, जिला आगर मालवा) को भी दुर्घटना में साधारण चोट आई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, आगर रेफर किया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement