रेलवे ट्रैक पर मौत की छलांग, इटावा में युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान

जसवंतनगर/इटावा : पीपरीपुरा के रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने ग्राम मल्हूपुर के समीप डीएफसीसी रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली मृतक की पहचान अवनीश यादव पुत्र सुखपाल सिंह की रहने वाले पीपरीपुरा के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है.

मृतक के पिता सुखपाल सिंह ने बताया कि उनका पुत्र अवनीश कुछ समय से मानसिक तनाव में था और कुछ दिन से परेशान भी रहता था उसने यह कदम उठाया है यह किसी ने नहीं सोचा था. उप निरीक्षक ललित चतुर्वेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तथा मृतक के मानसिक तनाव का कारण पता लगाने की भी कोशिश कर रही है.

Advertisements
Advertisement