राजकोट: 13 साल की रेप पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टर ने नवजात को बेचा, चाचा और भाई ने किया था दुष्कर्म

राजकोट में महज 13 साल की एक नाबालिग के साथ रिश्ते में भाई और चाचा लगने वालों ने दुष्कर्म किया था. चूंकि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. इस कारण पीड़ित पक्ष द्वारा इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. लेकिन जब नाबालिग द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया तो इस मामले का खुलासा हो गया.

Advertisement

नाबालिग जब घर पर नहीं थी, तब आरोपी चाचा और भाई ने मिलकर रेप किया था. दोनों दूर के रिश्ते में चाचा और भाई लगते हैं. रेप करने के बाद जानकारी लगने पर आरोपियों ने मुहं खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस कारण घरवाले चुप थे. लेकिन लड़की प्रैग्नेंट हो गई थी. जिसने अब बच्चे को जन्म दिया.

नाबालिग के गर्भवति होने के 9 माह बाद जब बच्चा हुआ तो घरवाले उसे रखना नहीं चाहते थे. इसका फायदा उठाते हुए डॉक्टर ने बच्चे को नि:संतान दंपत्ति को बेच दिया. इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

इस मामले में गुजरात पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस ने इस मामले में मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. इस मामले में रेप करने वाला भाई फरार है.

पीड़ित परिवार पिछले 9 माह से डरा सहमा हुआ था. क्योंकि एक तरफ बच्ची गर्भवती हो गई थी. जिससे समाज में बदनामी का डर था. वहीं किसी को बताने से डरते थे, क्योंकि चाचा और भाई ने जान से मारने की धमकी दे रखी थी. ऐसे में जब पुलिस तक सीधे खबर पहुंची, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. हालांकि अभी भी पीड़ित परिवार डरा हुआ है. जिसकी पुलिस द्वारा काउंसलिंग करवाई जा रही है.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *