ग्वालियर में तीन महिलाओं ने मचाया आतंक, आगरा से आकर कर देती कांड, लोग रहते परेशान

ग्वालियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तीन शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आगरा की रहने वाली हैं और एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं. इनके कब्जे से कई बैग और पर्स बरामद हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा में सवार यात्रियों के बैग से जेवर चुराने का काम करती थीं. महिलाएं ग्वालियर आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आगरा लौट जातीं थी.

व्यापार मेले और रेलवे स्टेशन से चोरी

ग्वालियर मे इन दिनों व्यापार मेला चल रहा हैं, जिसमें लाखों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं. हाल ही में मेले और रेलवे स्टेशन के साथ आसपास के इलाकों में सार्वजनिक वाहनों से यात्रियों के बैग से चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं.

एसपी धर्मवीर ने चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए टीम बनाई. घटनास्थलों और उसके आसपास के अनेक सीसीटीवी कैमरे भी खंगालकर फोटो भी इकट्ठे किए.

मेले की पार्किंग के पास दिखी तीनों महिला

गोला का मंदिर थाना पुलिस को मेला ग्राउंड पार्किंग में कुछ संदिग्ध महिलाओं की मौजूदगी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पकड़ी गई महिलाओं ने खुद को नीतू कोली, सुनैना राव और आरती बताया.

पहले गुमराह किया

शुरुआत में इन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और मेला घूमने आने का बहाना बनाया. जब पुलिस ने गहन पूछताछ की तो सामने आया कि ये तीनों आगरा के बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हिस्सा हैं.

गिरोह के सदस्यों को तलाशेगी पुलिस

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना हैं कि इन महिलाओं से पूछताछ से पिछले कुछ समय में हुई कई चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है. विशेष रूप से उन मामलों में, जहां महिला यात्रियों के बैग से जेवर चोरी किए गए थे. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाने में जुटी है.

Advertisements
Advertisement