मिल्कीपुर उपचुनाव: डिंपल यादव के रोड शो पर केस दर्ज, भीड़ और ट्रैफिक जाम बना वजह

अयोध्या :  मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने बृहस्पतिवार को रोड शो किया, जिस पर अब विवाद खड़ा हो गया है. 

रोड शो के दौरान नियमों के उल्लंघन के आरोप में थाना इनायतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह केस सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है. आरोप है कि रोड शो के दौरान अनुमति से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया, जिससे रायबरेली हाईवे पर दोनों लेन जाम हो गईं.

डिंपल यादव का यह रोड शो कुमारगंज से मिल्कीपुर तक निकाला गया था, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे. प्रशासन का कहना है कि यह सरकारी आदेशों का उल्लंघन है, इसलिए अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मिल्कीपुर में दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहा है। सपा का यह रोड शो शक्तिप्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन अब इस पर विवाद होने से चुनावी माहौल और गरमा गया है. अब देखना होगा कि इस मुकदमे का सियासी समीकरणों पर क्या असर पड़ता है.

Advertisements
Advertisement