Left Banner
Right Banner

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस मऊगंज में पलटी, एक की मौत, दो दर्जन यात्री घायल

प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया. मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शुक्रवार सुबह बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, 24 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

यह हादसा मऊगंज जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर मऊगंज थाना क्षेत्र के डाबर में सुबह लगभग 5 बजे हुआ है. घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर पहुंच गए.

सिंगरौली जिले से मिश्रा कंपनी की बंस श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज गई हुई थी, जहां से स्नान के बाद सभी लौट रहे थे. हादसे में एक महिला की मौत हुई है.

Advertisements
Advertisement