Left Banner
Right Banner

लखीमपुर कांड: दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार

लखीमपुर खीरी : पढ़ुआ थाना क्षेत्र में पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव शुक्रवार को सुबह गांव लाया गया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. वह दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़े हैं.

लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. उसका शव देहरादून के जंगल से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह किशोरी का शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवारवालों के करुण रुदन देखकर वहां मौजूद लोगों के आंसू छलक आए.

परिजनों ने किशोरी के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. वे दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए अड़ गए. बजरंगदल के कार्यकर्ता भी गांव में पहुंच गए. अधिकारी, परिजनों को मनाने में जुटे हैं. परिजन आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग कर रहे हैं. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस फोर्स तैनात है.

पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को प्रेमजाल में फांसकर आरोपी धर्मांतरण कराना चाहते थे. विरोध करने पर आरोपियों ने हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस को नई तहरीर दी है, जिसमें 14 लोगों को नामजद किया है. मुख्य आरोपी छोटू उर्फ आसिफ को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है.

आरोपियों को फांसी देने की मांग

बृहस्पतिवार दोपहर बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के लोग गांव पहुंचे थे. संगठन के लोग यहां पीड़ित पक्ष से मिले और उनकी मांगों के बारे में पूछा. पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई.

अपहरण और हत्या की नई तहरीर

मृतक लड़की के पिता ने पढुआ पुलिस को मुख्य आरोपी आसिफ उर्फ छोटू समेत चौदह लोगों के खिलाफ फिर नामजद तहरीर दी है. सभी आरोपियों पर असलहे के दम पर लड़की का अपहरण करने और उत्तराखंड ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.

Advertisements
Advertisement