Left Banner
Right Banner

बरेली में 24 घंटे के भीतर मिले दो अज्ञात शव, इलाके में शोक का माहौल

बरेली 24 घंटे के अंदर दो अज्ञात शवों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पहला शव कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास मिला जबकि दूसरा शव सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगैना के नाले से बरामद किया गया.

कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के पास सुबह स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया. पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है. इसी दौरान सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगैना में एक और शव नाले में बरामद हुआ.

 

पुलिस के अनुसार अशंका जताई जा रही कि मृतक नशे की हालत में नाले में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी सुभाष नगर में एक व्यक्ति का शव इसी नाले मे बरामद हुआ था. पुलिस दोनों मामलों के लिए आसपास के थानों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है ,साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement