कौन हैं ओडिशा की ये महिला जिनके सामने नतमस्तक हुए पीएम मोदी, मन की बात में भी हुआ था जिक्र

लोकसभा चुनाव 2024 अब जल्द ही समाप्त होने वाला है. 1 जून को चुनाव के आखिरी फेज के लिए वोटिंग होगी. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के केंद्रपारा में चुनावी रैली को संबोधित किया था. इस रैली के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला जब पीएम मोदी केंद्रपारा की एक महिला के आगे नतमस्तक हो गए थे. इस घटना के बाद से ही चर्चा है कि ये महिला कौन हैं? आपको बता दें कि ये महिला केंद्रपारा के कमला मोहराना हैं. वेस्ट से तरह-तरह के अनोखे सामान बनाने के लिए कमला काफी प्रसिद्ध हैं.

कौन हैं कल्पना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केंद्रपारा में चुनावी रैली करने गए थे. यहां वह कमला मोहना से मिले। कमला एक स्वयं सहायता समूह का हिस्सा हैं और ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी काम करती हैं. बीते साल पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी उनका जिक्र हुआ थी. कल्पना ने हाल ही में पीएम मोदी को वेस्ट से बनी हुई राखी भी भेजी थी.

Advertisements
Advertisement