जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी से मिले गौतम अडानी, भारत के लिए उनके समर्थन को बताया ‘प्रेरणास्रोत

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बुधवार को भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन एनर्जी को लेकर बात हुई. सुजुकी ने अदाणी ग्रुप के मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा साइट का भी दौरा किया. यहां दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बन रहा है. गौतम अदाणी ने X हैंडल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.

गौतम अडानी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “हम कंपनी के मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा (गुजरात) में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी के दौरे के लिए आभारी हैं, जहां अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) परती जमीन पर दुनिया की सबसे बड़ी 30 हजार मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी पार्क डेवलप कर रहा है.”

अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, “जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी के साथ काफी अच्छी चर्चा हुई. हम मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा में उनके दौरे के लिए आभारी हैं. भारत की संस्कृति और भारत के साथ साझेदारी को वह जो महत्व देते हैं, हमें जो समर्थन देते हैं… वो वास्तव में प्रेरणास्रोत है.”

AGEL का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 10 हजार मेगावाट को पार कर गया है. यह राष्ट्रीय ग्रिड को भरोसेमंद, सस्ती और क्लीन एनर्जी की सप्लाई कर रहा है. 58 लाख से अधिक घरों को रोशन करने में सक्षम है. इससे हर साल करीब 2.1 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी.

Advertisements
Advertisement