Left Banner
Right Banner

कपड़े सिलने में हुई देरी, नाबालिग ने डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग टेलर को उतार दिया मौत के घाट

जयपुर के चौमूं पक्का बंधा चौराहा स्थित देव हॉस्पिटल के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई. जहां 14 वर्षीय नाबालिग ने टेलर सूरजमल प्रजापत की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी टेलर की दुकान पर कपड़े लेने पहुंचा था. बुजुर्ग टेलर ने कहा कि अभी उसके कपड़े तैयार नहीं हैं और दोपहर बाद आने को कहा. इस बात से नाबालिग इतना भड़क गया. उसने गुस्से में दुकान के बाहर रखा डंडा उठाया और सूरजमल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े.

नाबालिग ने बुजुर्ग का किया मर्डर

घटना के तुरंत बाद आसपास के दुकानदारों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूरजमल का बेटा रतन पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी ने बताया कि उसने 4-5 दिन पहले कपड़े सिलने दिए थे, लेकिन समय पर तैयार न होने पर उसे गुस्सा आ गया और उसने हमला कर दिया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement