हरदोई में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई: जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के मान नगला पुलिया स्थित एक क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 

यह घटना 20 जनवरी की है, जब मलिक बिल्सरी गांव निवासी रामकुमार को शारीरिक समस्या के चलते मान नगला पुलिया स्थित क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंचे थे. यहां कथित डॉक्टर अनुज अग्निहोत्री ने रामकुमार को इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई. मृतक के भाई वेदपाल ने पचदेवरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अनुज अग्निहोत्री के पास कोई मेडिकल डिग्री या डिप्लोमा नहीं था, और गलत इलाज के कारण उनके भाई की जान चली गई.

 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया और शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार कोटार्य और कांस्टेबल निपेंद्र कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement