Left Banner
Right Banner

सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की हुई मौत

 

सुपौल : जिले के छातापुर थाना क्षेत्र की डहरिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या तीन में मासूम बच्ची पिहु (2) की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई. ट्रैक्टर द्वारा सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी भराई किया जा रहा था. बच्ची अमित कुमार झा की पुत्री थी.

हादसा उस समय हुआ जब बच्ची अपनी दादी के साथ अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी और मिट्टी लदे ट्रैक्टर को चालक पीछे की ओर ले जा रहा था. बताया जा रहा है कि चालक ने ईयरफोन लगा रखा था, जिस कारण वह पीछे से रुकने की आवाज देने के बावजूद सुन नहीं पाया. बच्ची के पिता ने ट्रैक्टर चालक के नाबालिग होने का आरोप लगाया है.

 

घटना के बाद बच्ची को गंभीर अवस्था में छातापुर सीएचसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज ट्रैक्टर को ट्राली सहित कब्जे में ले लिया है. पिता द्वारा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से परिवार में शोक है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

 

Advertisements
Advertisement