Chhattisgarh Jogi Congress with Congress: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Pradesh Congress) के अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) को जोगी कांग्रेस (Deepak Baij) की पार्टी सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी (Dr. Renu Jogi) और पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा लिखित समर्थन पत्र सौंप दिया है. अब प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर काम करेंगी. जेसीसीजे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि समर्थन पत्र में नेता डॉ. रेणु और अमित जोगी ने लिखा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी (Ajit Jogi) द्वारा स्थापित छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की कोर कमिटी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है.
राज्य कल्याण के लिए लिया फैसला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पार्टी का कहना है कि जेसीसीजे छत्तीसगढ़ के कल्याण और विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रगतिशील ताकतों के बीच एकता और सहयोग का महत्व समझते हैं. इसलिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दृढ़ विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी जनसेवा के अपने समृद्ध इतिहास और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, हमारे नगर निगमों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त पार्टी है. पार्टी का समान विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन का विजन हमारे अपने सिद्धांतों और छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं के साथ मेल खाता है.
खास अवसर के लिए दिया धन्यवाद
जोगी कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘हम पार्टी नेतृत्व का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारी पार्टी से जुड़े लोगों को विभिन्न क्षेत्रों से प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने का अवसर दिया है. हमें विश्वास है कि कांग्रेस के नेतृत्व में हमारे नगर निगमों में परिवर्तनकारी बदलाव, बेहतर बुनियादी ढांचा और उन्नत सार्वजनिक सेवाएं मिलेंगी, जो समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करेंगी.’
कांग्रेस को समर्थन देने के लिए अपील
जोगी कांग्रेस ने कांग्रेस को समर्थन देने के बाद अपने सभी सदस्यों, समर्थकों और शुभचिंतकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के साथ एकजुट होकर इन चुनावों में जोरदार जीत में योगदान दें. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को डॉ रेणु जोगी और अमित जोगी की ओर से पार्टी मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश गौरव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनवानी, सोशल मीडिया रायपुर ज़िला अध्यक्ष नावेद क़ुरैशी, जोगी युवा मोर्चा के रायपुर ज़िला अध्यक्ष मनसू निहाल ने समर्थन पत्र सौंपा.