ब्रज में आज से रंगों की धूम, 40 दिन तक मनाई जाएगी होली..

जग में होली ब्रज में होरा… रंगों का त्योहार होली ब्रज का सबसे बड़ा पर्व है. यहां एक नहीं बल्कि 40 दिन तक रंग और गुलाल की छटा बिखरेगी. मथुरा, वृंदावन, बरसाना तक रंगों से सराबोर श्रद्धालु राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आएंगे. ब्रज होली का आगाज बसंत पंचमी के दिन शुरू होगा. उसके लिए ब्रजवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं. ब्रज में होली खेलने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं.

Advertisement

ब्रज की होली विश्वभर में मशहूर है. यहां की फूलों की होली, लठामार होली, लड्डू होली देखने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. ब्रज में होली किस प्रकार होती है? यदि आपने नहीं देखी है तो एक बार ब्रज आइए और यहां की होली जरुर देखिए. बसतं पंचमी से ब्रज में होली प्रारंभ होने जा रही है, जो पूरे 40 दिन खेली जाएगी.

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में उड़ेगा गुलाल

भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में होली की शुरुआत होने जा रही है, जिसका आगाज बसंत पंचमी से हो जाएगा. ब्रज में बसंत पंचमी से रंग और गुलाल उड़ना प्रारंभ हो जाता है. यहां देश-विदेश से भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए आते हैं. इस बार ब्रज में होली 3 फरवरी से शुरू हो जाएगी. इस दिन विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में गुलाल उड़ाया जाएगा और भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए आतुर दिखाई देंगे.

ठाकुर बांके बिहारी पहनेंगे बसंती पोशाक

बसंत पंचमी इस बार 3 फरवरी की है. इस दिन से विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर निधिवन आदि मंदिरों में भगवान अपने भक्तों के साथ होली खेलेंगे और 40 दिन की होली प्रारंभ हो जाएगी.बसंत पंचमी के दिन से होली प्रारंभ होने की काफी प्राचीन परंपरा है. इस दिन ठाकुर बांके बिहारी महाराज बसंती कलर की पोशाक पहनेंगे. श्रंगार आरती के बाद भक्तों पर गुलाल उड़ाया जाएगा.

शासन-प्रशासन जुटा तैयारियों में

ब्रज होली के लिए शासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से प्रशासन इस बार सतर्क दिखाई दे रहा है. भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी पर व्यवस्थाएं मंदिर में अभी से की जा रही हैं. साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली की तैयारी जोरो से चल रही हैं.

Advertisements