साउथ अफ्रीका में जारी SA20 लीग में फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसका 27वां मैच MI केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. शुक्रवार 31 जनवरी को हुए इस मुकाबले में MI की टीम ने कैपिटल्स के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत में डेवाल्ड ब्रेविस का अहम रोल रहा. तूफानी और अनोखे अंदाज में खेलने के कारण बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस की तूफानी पारी की वजह से एमआई की टीम 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर सकी और मैच जीतने में कामयाब रही. इसके साथ ही वो पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है.
228 के स्ट्राइक रेट से ठोके 73 रन
एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. इसके बाद ओपनर्स ने तूफानी शुरुआत की और 4.3 ओवर में ही 45 रन ठोक दिए. हालांकि, इसके बाद एमआई ने अगले 35 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस बैटिंग के लिए आए और 228 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए महज 32 गेंदों में 73 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के भी उड़ाए.
ब्रेविस को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं नंबर-3 पर बैटिंग करने आए रीजा हेंड्रिक्स ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 44 गेंद में 175 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाजों की पारी की बदौलत एमआई ने 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
MI बनी नंबर-1
223 रन के लक्ष्य को चेज करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने खूब कोशिश की लेकिन 195 रन ही बना सके. प्रिटोरिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 15 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था. हालांकि, दूसरे विकेट के लिए विल जैक्स और विल स्मीड ने तेजी से 72 रन जोड़ दिए. लेकिन इसके बाद अगले 28 रन बनाने में टीम के 3 विकेट गिर गए और प्रिटोरिया पटरी से उतर गई.
प्रिटोरिया की टीम लगातार विकेट गंवाने लगी, जिसका नतीजा रहा कि 20 ओवर में वो 8 विकेट के नुकसान पर 195 रन तक ही पहुंच सकी और मैच को 27 रनों से गंवा दिया. वहीं एमआई की टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में 6 जीत और 30 अंकों के साथ नंबर 1 पर पहुंच गई. बता दें वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और 4 फरवरी को उसे पहले क्वालिफायर में पार्ल रॉयल्स का सामना करना है.