मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण, श्रद्धालुओं की भीड़ पर रखी नजर

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया और राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी तथा सरयू घाट का जायजा लिया. महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे और वहां से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या में उमड़ रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं का आकलन किया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए.

Advertisement

 

 

श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन सतर्क

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के कारण अयोध्या में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को ही करीब पांच लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके थे. प्रशासन के अनुसार, बसंत पंचमी के स्नान (5 फरवरी) तक अयोध्या में भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है.

 

ग्राउंड जीरो पर अधिकारी तैनात

सीएम योगी की समीक्षा के बाद अयोध्या में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन लगातार व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.

Advertisements