आंख में मिर्ची डालकर लूट की कोशिश, पुलिस ने 6 को पकड़ा, 2 की तलाश जारी!

रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना में 30 जनवरी की रात एक बड़ा अपराध सामने आया. रात करीब 1 बजे 8 लेन रोड पर वालारुंडी पुलिया के पास कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक वाहन को रोका. बदमाशों ने वाहन चालक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और तलवार दिखाकर लूट की कोशिश की. जब इस मामले की खबर पुलिस तक पहुंचीं तो गंभीरता को देखते हुए फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. मामला शिवगढ़ थाने में दर्ज किया गया और पुलिस ने SP अमित कुमार के निर्देशन में खास टीम बनाई.

Advertisement

पुलिस ने दी दबिश देकर पकड़े आरोपी

मामले में पुलिस ने दबिश देकर एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ में घटना में इस्तेमाल मिर्च पाउडर और तलवार भी बरामद की गई है. हालांकि, अभी भी दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

रतलाम में बदमाशों के हौसले बुलंद

8 लेन क्षेत्र में लूट और पथराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. वाहन चालकों ने कई बार शिकायत की है कि बदमाश रास्ता रोककर हथियार दिखाकर लूटने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी पत्थरबाजी में चालक घायल भी हो जाते हैं. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी शिवगढ़ और बाजना के आदिवासी इलाकों के रहने वाले हैं. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. बताया गया है कि एक आरोपी राजकुमार पहले भी अपराध में संलिप्त रह चुका है.

Advertisements