साउथ सिनेमा हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री अब एक्टर्स के साथ-साथ एक्ट्रेसेस भी फिल्मों में एक्शन पर जोर देती हुई नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण को ‘पठान’ में जबरदस्त फाइट सीक्वेंस और एक्शन करते हुए देखा गया. वहीं आलिया भट्ट YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में धमाकेदार एक्शन करती हुई नजर आएंगी. अब एक्ट्रेसेस की एक्शन की रेस में साउथ स्टार समांथा रुथ प्रभु का नाम भी शामिल हो गया है. ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में समांथा की एंट्री हो गई है.
‘सिटाडेल: हनी बनी’ में एक्शन दिखाने के बाद अब समांथा ने अपना अगला प्रोजेक्ट भी एक्शन वाला ही चुना है. इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. आदित्य का किरदार भी काफी धमाकेदार होने वाला है. आदित्य ने फिल्म का एक्शन से भरपूर पहला शेड्यूल हाल ही में पूरा किया है. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए आदित्य ने तलवार, हथियार और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है.
आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखेंगी समांथा
‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में आदित्य रॉय कपूर और समांथा के अलावा मिर्ज़ापुर फेम अली फज़ल, वामिका गब्बी जैसे सितारे अहम किरादर निभाते हुए नजर आने वाले हैं. यह सीरीज़ 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. इस सीरीज का डायरेक्शन ‘तुम्बाड’ फेम राही अनिल बर्वे करेंगे. इसे फैमिली मैन और सिटाडेल के निर्माता राज और डीके प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस सीरीज को लेकर फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं.
आदित्य रॉय कपूर का करियर ग्राफ
वहीं आदित्य रॉय कपूर के लिए ये एक बड़ा मौका है खुद को साबित करने का. आदित्य का फिल्मी करियर ग्राफ देखा जाए तो उन्होंने बतौर लीड एक्टर कम ही फिल्में हिट दी हैं. हालांकि ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ के लिए आदित्य जमकर मेहनत कर रहे हैं. अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.