अयोध्या: महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का हुआ जोरदार स्वागत, हनुमानगढ़ी में पुष्प वर्षा से भक्तिभाव का माहौल

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में इन दिनों भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जहां महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया जा रहा है. शुक्रवार को हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा. इस दौरान हजारों श्रद्धालु उत्साह से झूम उठे और प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की.

Advertisement

 

हनुमानगढ़ी में एडिशनल एसपी डॉ. राजेश तिवारी ने पुलिस टीम के साथ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा किए गए बेहतरीन इंतजामों की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो गई है. अयोध्या पुलिस न केवल भीड़ को संभाल रही है, बल्कि श्रद्धालुओं की हर संभव मदद भी कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट का अवलोकन कर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया.

 

 

अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं. आगामी बसंत पंचमी स्नान (5 फरवरी) तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या पुलिस हर मोर्चे पर तैनात है, और भक्तों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “धन्यवाद अयोध्या पुलिस, आपने हमारी यात्रा को यादगार बना दिया.

Advertisements