खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल का मिशन, बजट में निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को देश का बजट पेश कर रही हैं. बजट भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की इकोनॉमी को गति मिल रही है और आगे भी मिलेगी. बजट में वित्त मंत्री ने खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल के मिशन का ऐलान किया है.

Advertisement

केंद्र सरकार खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल का एक मिशन शुरू करेगी. निर्मला सीतारमण ने बजट में इसका ऐलान किया है. इस बार बजट में ‘बढ़ते मध्यम वर्ग’ की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाने पर फोकस किया गया है.

छह प्रमुख क्षेत्रों में सुधारों को प्राथमिकता

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2025 टैक्स, पावर, अर्बन डेवलेपमेंट, माइनिंग, फाइनेंशियल सेक्टर और रेगुलेटरी पॉलिसी जैसे छह प्रमुख क्षेत्रों में सुधारों को प्राथमिकता देता है. निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू किया. पिछले चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह, ये बजट भी पेपरलेस होगा.

बजट की प्रमुख बातें

– भारतीय खिलौनों के लिए सपोर्ट स्कीम

– किसान क्रेडिट की लिमिट पांच लाख रुपये. सस्ते ब्याज पर किसानों को पांच लाख का कर्ज. कपास किसानों को पांच साल का पैकेज.

– असम में यूरिया प्लांट का गठन होगा. 12.7 लाख मीट्रिन टन की सालाना क्षमता वाला यूरिया प्लांट खुलेगा.

– कृषि योजनाओं से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ.

– कॉटन प्रोडक्टिविटी के लिए पांच साल का मिशन

– बिहार के किसानों के लिए खास ऐलान. दलहन-तिलहन में आत्मनिर्भरता का टारगेट.

– मखाना किसानों के लिए बजट में ऐलान. मखाना बोर्ड बनेगा.

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना चलाएंगे. 10 जिलों में योजना चलाई जाएगी. कम उपज वाले इलाकों में शुरू होगी योजना.

– खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल के मिशन का ऐलान.

– फल सब्जियों के लिए व्यापक प्रोग्राम का ऐलान.

Advertisements