सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर देहली बाजार के पास माइल स्टोन 101 के निकट लखनऊ से गाजीपुर जा रही बोलेरो (BR 03 PB 0373) की आगे चल रहे एक वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों लोगों की पहचान बिहार के धरम पिपरा, जगदीशपुर निवासी संजय सिंह (42) और सोनू (36) के रूप में हुई है. दोनों घायलों को अयोध्या के पीठला कुमारगंज स्थित सौ सैया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
देहली चौकी प्रभारी सुनील सिंह यादव के अनुसार, दुर्घटना में मृत हुए दोनों व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.