हर्षित राणा ने पूरा किया पिता का चैलेंज, डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास!”

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टी20 सीरीज का चौथा मैच काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों से बाजी मारी. इस मैच में भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा काफी सुर्खियों में रहे. दरअसल, भारतीय बल्लेबाजी के दौरान ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल हो गए थे. उनके हेलमेट में गेंद लग गई थी. जिसके चलते हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.

Advertisement

हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में लूटी महफिल

हर्षित राणा के लिए ये मैच काफी यागदार रहा. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन खर्च किए और 3 अहम विकेट चटकाए. हर्षित राणा ने लियाम लिविंगस्टन, जेकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को अपना शिकार बनाया. उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही. हर्षित ने काफी घातक गेंदबाजी की और अपनी रफ्तार से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तंग किया. उन्होंने इस मुकाबले के लिए दौरान एक गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी फेंकी और अपने पिता का दिया चैलेंज पूरा किया.

हर्षित राणा ने पूरा किया पिता का चैलेंज

दरअसल, हर्षित राणा के पिता प्रदीप राणा का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. पिछले साल दिसंबर में हर्षित के पिता ने गेंदबाज को 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने का चैलेंज दिया था और कहा था कि वह उन्हें एक प्लेयर तभी मानेंगे जब वो 150 की स्पीड से गेंदबाजी करेंगे. प्रदीप राणा ने कहा था, ‘मैंने उसे 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की चुनौती दी है. मैंने उससे कहा है कि जिस दिन तुम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छू लोगे, मैं तुम्हें प्लेयर मान लूंगा. अगर तुम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करोगे, तो तुम्हें भारत के लिए खेलने से कोई नहीं रोकेगा, लेकिन अगर तुम 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करोगे, तो कोई भी लोकल क्लब टीम तुम्हें नहीं चुनेगी.’

23 साल के हर्षित राणा ने अब अपने पिता का चैलेंज पूरा कर दिया है. बता दें, हर्षित राणा के लिए पिछले कुछ महीने काफी अच्छे रहे हैं. इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू का मौका भी मिला था. उस दौरे पर उन्होंने 2 मुकाबले खेले थे और 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम के स्क्वॉड में रखा गया है.

Advertisements