आम आदमी पार्टी से रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर रैली के दौरान हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में गोयल बेहोश गए. जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पीसीआर कॉल मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
हालांकि, उनके ऊपर हमला क्यों किया गया व हमला किसने किया? इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि रोहिणी के रिठाला से कॉल की गई थी. आपको बात दें कि महेंद्र गोयल वही विधायक हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दस्तावेज पर मोहर व दस्तखत के मामले में समन भेजा था. इस मामले में विधायक पूछताछ में एक बार शामिल भी हुए थे.
आपको बता दें कि 5 फरवरी 2025 को दिल्ली में विधानसभा चुनावों (Delhi Election 2025) के लिए वोटिंग होनी है और इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने दुकानदारों और सभी मार्केट एसोसिएशंस से अपील की है कि Delhi Voting Day को दुकानें बंद रखें. ऐसे में इस दिन लगभग सभी बाजारों में बंदी देखने को मिल सकती है.
रिठाला विधानसभा से प्रत्याशी महेंद्र गोयल जी पर सेक्टर 11 में हुआ जानलेवा हमला।
Posted by
Team Mohinder Goyal pic.twitter.com/akNGiqBxf2— Mohinder Goyal,MLA (@MohinderAAP) February 1, 2025
केजरीवाल ने की हमले की निंदा
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधायक पर हमले की निंदा की है. उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह चुनाव हार रही है. बौखलाहट में ये लोग अब हिंसा पर उतर आए हैं. रिठाला से हमारे विधायक महेंद्र गोयल पर हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं.
दिल्ली के 700 बाजार रहेंगे बंद
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी 700 बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है और साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में भी छुट्टी रहेगी. गोयल ने आगे कहा कि कभी-कभी कुछ रिटेल सेक्टर के दुकानदार वोट डालने के बाद शाम को दुकान खोल लेते हैं, ऐसे में अगर किन्हीं कारणों से दुकान खोलनी भी पड़ें, तो कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने के लिए कहा गया है. इसके अलावा छुट्टी के चलते किसी कर्मचारी या लेबर का वेतन न काटे जाने की अपील भी की गई है.
कर्मचारी पेड हॉलिडे करेंगे अप्लाई
चुनाव आयोग और लेबर डिपार्टमेंट ने भी Delhi Election में वोट डालने के लिए कर्मचारियों और स्टाफ को पेड हॉलिडे देने का निर्देश दिया है. इस संबंध में दिल्ली के मार्केट एसोसिएशंस के पदाधिकारियों से भी चर्चा की गई है. संगठन की ओर से कहा गया है कि छुट्टी के बावजूद अगर रिटेल में कोई अपनी शॉप खोलता है, तो पहले वोट डालकर आएं और ये सुनिश्चित करें कि वहां काम करने वाले लेबर पर किसी तरह का दबाव न हो. इमरजेंसी सर्विस से जुड़े कर्मचारियों से अपील की गई है कि वो भी मतदान करके ही काम पर पहुंचे.