बदायूं : नीलकंठ महादेव मंदिर और ज़ामा मस्जिद मामले के हिंदू पक्षकार मुकेश पटेल के बेटे की पिटाई, हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बदायूं : नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम ज़ामा मस्जिद मामले के हिंदू पक्षकार वादी मुकेश पटेल के बेटे को कोचिंग जाते समय लगभग एक दर्जन युवकों ने घेरा. मुकेश पटेल का बेटा अनुराग अपने कोचिंग टीचर से मिलने एक फरवरी को प्रात काल लगभग 7:30 बजे गया सदर कोतवाली क्षेत्र में टिकट गंज था तभी पीछे से कुछ युवकों ने पीछा किया और गिंदो देवी महाविद्यालय से पीछा करते हुए टिकट गंज चौराहे पर मुकेश पटेल के बेटे को रोक लिया.

Advertisement

 

युवकों ने कालर पकडा, गाली-गलौज किया और एक युवक ने हाथ में पहने कढे से पिटाई भी की. उक्त मामले की थाना सदर कोतवाली में मुकेश पटेल ने तहरीर दी है. तहरीर में मुकेश पटेल ने उक्त घटना बताते हुए लिखा कि जबसे ज़ामा मस्जिद शम्सी मामला कोर्ट में दायर किया तबसे लगातार धमकी मिल रही हैं और मुझे ब परिवार को जान माल का खतरा है उन्होंने लिखा कि बेटे से हुए विवाद के समय भी हमलावरों ने जामा मस्जिद मामला वापस लेने की धमकी दी है,

 

मुकेश पटेल ने कोतवाली में तहरीर देकर हमलावरों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है मुकेश पटेल ने तहरीर में हमलावरों के नाम नितिन, सागर, भोला, मयंक, निखिल आदि सहित 15-20 लोग हमलावर बताए हैं.

 


बता दें मुकेश पटेल ने बदायूं जामा मस्जिद शम्सी को हिंदू धर्म का नीलकंठ महादेव मंदिर बताते हुए सीनियर डिवीजन सिबिल कोर्ट में पूजा अर्चना करने याचिका दायर की थी जो मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

Advertisements