Budget 2025: टैक्स 51 बार, TDS 26 बार…, निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में किस शब्द का कितनी बार हुआ जिक्र?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट संसद में पेश कर दिया. उन्होंने 1 घंटे 14 मिनट के बजट भाषण में युवाओं, किसानों, महिलाओं, सर्विस सेक्टर, रोजगार, लोन और स्पेशल पैकेज से जुड़े हुए ऐलान किए.

Advertisement

वित्त मंंत्री ने बजट में सबसे ज्यादा 51 बार टैक्स और 26 बार टीडीएस/टीसीएस का जिक्र किया. इसके बाद 22 बार कस्टम और टैक्सपेयर, 21 बार भारत, 20 बार मेडिकल,रिफॉर्म्स और किसान, 18 बार स्कीम, 17 बार एक्सपोर्ट और 15 बार MSME का जिक्र किया. जानिए बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किस शब्द का कितनी बार जिक्र किया?

बजट में युवा, स्किल और स्टार्टअप को भी प्राथमिकता दी गई. युवा, स्किल और मैन्युफैक्चरिंग शब्द 11 बार बोले गए, जबकि MSME और एक्सपोर्ट को भी अहमियत दी गई. सरकार ने डि

शब्द जिक्र
टैक्स 51
टीडीएस/टीसीएस 26
कस्टम 22
टैक्सपेयर 22
भारत 21
मेडिकल 20
रिफॉर्म 20
किसान 20
स्कीम 18
एक्सपोर्ट 17
कस्टम ड्यूटी 17
एमएसएमई 15
इन्वेस्टमेंट 13
बैंक 13
यूथ 13
बजट 11
स्किल 11
शिप 11
इकोनॉमी 11
मैन्युफैक्चरिंग 11
इन्फ्रास्ट्रक्चर 10
मोदी 10
सस्टेनेबल 10
इलेक्ट्रॉनिक्स 10
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 10
वॉटर 9
ग्रोथ 9
विकसित भारत 9
ईवी/बैटरी 9
मिडिल क्लास 8
बिहार 8
मिनरल्स 8
डिजिटल 8
टेक 8
टेक्साटाइल 8
टैरिफ 8
इंपोर्ट 7
स्टार्टअप 7
क्रेडिट 7
स्टेट्स 7
अर्बन 7
एग्रीकल्चर 7
मेक इन इंडिया 7
लोन 7
स्टूडेंट्स 6
इनोवेशन 6
प्रोडक्टिविटी 6

जिटल इंडिया और टेक्नोलॉजी सेक्टर को मजबूत करने के लिए AI, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और EV बैटरी जैसे विषयों को भी बजट में जगह दी.

बिहार और पूर्वोत्तर पर फोकस

इस बजट में बिहार का 8 बार और पूर्वोत्तर (NE) का 5 बार जिक्र किया गया, जिससे साफ है कि सरकार इन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, जल संसाधन, टेक्सटाइल, निवेश, बैंकिंग और स्टार्टअप्स से जुड़े मुद्दों पर भी बात की गई.

बजट की खास बातें:

कुल भाषण अवधि: 74 मिनट (अब तक का दूसरा सबसे छोटा भाषण)
टैक्स का जिक्र सबसे ज्यादा: 51 बार
TDS/TCS: 26 बार
MSME, किसान और निर्यात पर फोकस
AI/रोबोटिक्स, EV बैटरी, न्यूक्लियर एनर्जी को प्राथमिकता
बिहार और पूर्वोत्तर के लिए विशेष योजनाएं

इसके अलावा कस्टम (22 बार), टैक्सपेयर्स (22 बार), मेडिकल (20 बार), सुधार (20 बार) और किसान (20 बार) जैसे विषयों पर भी जोर दिया गया.

इसके साथ-साथ योजना (18 बार), निर्यात 17 बार, एमएसएमई 15 बार, निवेश 13 बार, बैंक 13 बार, युवा 13 बार, बजट 11 बार, कौशल 11 बार, जहाज 11 बार, अर्थव्यवस्था 11 बार, विनिर्माण 11 बार, बुनियादी ढांचा 10 बार और मोदी शब्द 10 बार बोला गया. इसके अलावा शिक्षा, उद्यमिता, पूर्वोत्तर, पीपीपी, हवाई अड्डा, एआई/रोबोटिक्स, एफडीआई, आईआईटी, और कैंसर जैसे शब्दों का भी जिक्र कई बार हुआ.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर केंद्रित है. सरकार का उद्देश्य आर्थिक सुधारों को तेज करना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाना है.

 

Advertisements