रिटायरमेंट के दिन बुजुर्ग कपल की शादी! दूल्हा दुल्हन की तरह सजे, वरमाला भी पहनाई… नहीं देखी होगी ये अनोखी फेयरवेल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से अनोखे तरीके से रिटायरमेंट पर विदाई देने की मामला सामने आया है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगदीश प्रसाद गुहा को उनकी रिटायरमेंट पार्टी पर दूल्हे की तरह सजाया गया था. साथ ही इस दौरान उनकी पत्नी भी दुल्हन बनी हुई थी. दोनों को बग्गी पर बैठकर उनकी बारात निकाली गई. आगे -आगे रिश्तेदार और जानकर डीजे पर नाच रहे थे. वहीं, पीछे-पीछे बग्गी चल रही थी.

Advertisement

जगदीश प्रसाद गुहा बुरहानपुर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के तौर पर पिछले सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनको इलाके में बुलडोजर ऑफिसर के नाम से जाना जाता था. अधिकारी ने साल 2024 में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलते हुए बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल क्षेत्र, पुलिस थाना क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया था. जगदीश प्रसाद गुहा की रिटायरमेंट पार्टी बहुत ही शानदार ढंग से मनाई गई.

रिटायरमेंट पर निकाली बारात!

रिटायरमेंट फेयरवेल के दौरान जगदीश प्रसाद गुहा दूल्हा बने थे. वहीं, उनकी पत्नी दुल्हन की तरह सजी हुई थी. मौके पर बग्गी बुलाई गई, फिर क्या था अधिकारी और उनकी पत्नी को बग्गी पर बिठाया गया. आगे-आगे लोग नाचते हुए उनकी खुशी में चार चांद लगा रहे थे. वहीं, पीछे-पीछे बग्गी चल रही थी. इसके बाद दूल्हा बने अधिकारी और उनकी पत्नी ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. लोगों ने फेयरवेल को यादगार बनाने के लिए उनकी शादी जैसी बारात निकाली थी.

1988 में ज्वाइन की थी सर्विस

बारात डीजे और गाजे बाजे से साथ निकाली गई थी, जिसमें जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए थे. अधिकारी जगदीश ने शाहपुर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी थी, जिस कारण से वह लोगों की पहली पसंद बन गए थे. जगदीश गुहा ने 1988 में सर्विस ज्वाइन की थी. अलग-अलग जगह सेवाएं देने के बाद उन्होंने 2013 में शाहपुर का कार्यभार संभाला था. हालांकि, बाद में उनका यहां से ट्रांसफर हो गया था. 2021 में उन्हें दोबारा शाहपुर की कमान सौंपी गई थी.

Advertisements