मिर्ज़ापुर : प्रयागराज जिले के नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में मिर्ज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मुड़ेल गांव निवासी 38 वर्षीया मीरा राय पत्नी संदीप राय की शनिवार को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई.
शुक्रवार सुबह प्रयागराज के नैनी से बाइक से 28 वर्षीय अजय राय उर्फ पिंटू अपनी भाभी मीरा राय और 14 वर्षीय भतीजे उमंग राय उर्फ स्वयं के साथ मुड़ेल गांव स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही मिर्ज़ापुर मार्ग स्थित सरस्वती हाईटेक के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अजय राय डिवाइडर से टकरा गए. जिनकी गंभीर रूप से होने के कारण घटना स्थल पर मौत हो गई थी. वहीं गंभीर रूप से घायल मीरा राय और उनके बेटे उमंग को उपचार के लिए स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान मीरा राय की शनिवार दोपहर मौत हो गई. मीरा राय की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घायल उमंग का उपचार स्वरूप रानी चिकित्सालय में चल रहा है.
मीरा राय को 16 वर्षीया एक पुत्री सिया और बेटा उमंग है. मीरा के पति संदीप राय चेन्नई में किसी कंपनी में काम करते हैं भाई की मौत की खबर पाकर शुक्रवार को चेन्नई से घर के लिए निकल पड़े हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार देर रात तक संदीप के घर पहुंचने की संभावना है. घर में दो सदस्यों की मौत से चीख पुकार मच गई है. घटना से पूरा गांव शोकाकुल है. मृतक अजय राय के चचेरे बड़े भाई राजू राय ने बताया कि भाई अजय का चील्ह घाट पर दाह संस्कार कर रहे थे उसी दौरान मीरा के भी मौत की खबर आ गई. परिवार के दो सदस्यों की मौत ने हृदय को झकझोर दिया है.