सरगुजा: जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी की हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

सरगुजा: आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में एक मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी अमोल राजवाड़े, पिता गोविन्द राम राजवाड़े, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम पुहपूटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया.

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी के खिलाफ जिला कलेक्टर द्वारा जिला बदर आदेश पारित किया गया था, जिसके तहत उसे सरगुजा जिले की सीमाओं से एक वर्ष के लिए बाहर रखने का आदेश दिया गया था. आरोपी ने इस आदेश का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के सरगुजा जिले में प्रवेश किया और क्षेत्र में लगातार अपराध गतिविधियों को अंजाम दिया.

 

आरोपी ने क्षेत्र की जनता में भय और आतंक का माहौल पैदा किया, जिससे थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 27/25 धारा 223 बीएनएस एवं छ. ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना लखनपुर से उप निरीक्षक प्रेमसागर खुटिया, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार एवं आरक्षक बन्दे केरकेट्टा सक्रिय रूप से शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement