चार साल की मासूम पर दो आवारा कुत्तों का हमला, मां की सूझबूझ से बची जान

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चार साल की मासूम बच्ची पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिसके बाद किसी तरह उसकी जान बची. दरअसल ये पूरी घटना राजेंद्र नगर स्थित गोल्डन हाइट्स कॉलोनी में हुई जहां मंगलवार को चार साल की बच्ची पर अचानक दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे घसीटने लगे.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बेहद भयावह यह घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि समय रहते बच्ची की मां ने सूझबूझ दिखाई और मौके पर पहुंचकर कुत्तों को भगाया, जिससे मासूम की जान बच गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्ची घर के पास खेल रही था, तभी दो आवारा कुत्ते उसके पास पहुंच गए. बच्ची ने पहले अपनै पैरों से मारकर उसे भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ते बच्ची को काटने और घसीटने लगे, जिससे वह जोर-जोर से रोने लगी. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां दौड़कर वहां पहुंची और हिम्मत दिखाते हुए कुत्तों को दूर भगाया.

बच्ची अस्पताल में भर्ती

कुत्तों के हमले में बच्ची की टांग, कमर और जांघ पर चोटें आई हैं. कुत्तों को भगाकर परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है. बच्ची का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना के बाद स्थानीय लोग गोल्डन हाइट्स कॉलोनी में बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने नगर निगम से मांग की कि इस क्षेत्र में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसका समाधान किया जाना चाहिए.

स्थानीय लोगों ने हैदराबाद नगर निगम से अपील की है कि आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना मोहल्ले में पहले भी हो चुकी है.

 

Advertisements
Advertisement