सुपौल : सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नदी थाना क्षेत्र के कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित परड़ी गांव में तिलयुगा नदी किनारे दो अलग-अलग बोरियों में बंद 5 टुकड़ों में कटा हुआ एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.
नदी किनारे से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. सूचना मिलते ही सुपौल नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने लगभग 100 मीटर की दूरी पर अलग-अलग जगहों से दो बोरियों में बंद युवती के शरीर का अलग-अलग हिस्सा बरामद किया है. जबकि सिर नहीं मिला है. इस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है.
बंद बाेरियों में युवती हाथ-पैर और गर्दन मिले हैं, जबकि सिर गायब है. बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पुराना शव है, इस कारण शव का हिस्सा फुला हुआ है. वहीं नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव का सिर नहीं मिला है, तलाश जारी है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच और अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है.